😱 वर्कआउट के दौरान क्यों आ रहा है हार्ट अटैक जाने कार्डियोलॉजिस्ट से सही कारण Workout Heart Attack Problem Sahi Reason

😱 वर्कआउट के दौरान क्यों आ रहा है हार्ट अटैक जाने कार्डियोलॉजिस्ट से सही कारण Workout Heart Attack Problem Sahi Reason


       

एक्सरसाइज बन रही है जानलेवा क्यों:

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ग्यान्ती बताती हैं, "हमें कोशिश करनी चाहिए कि एक्सरसाइज हमेशा सुबह सुबह ही करें. और ग्रेजुअली यानी धीरे धीरे शुरुआत करनी चाहिए.
वह आगे कहती हैं कि अगर आपके परिवार में हार्ट अटैक की हिस्ट्री है तो कोशिश करनी चाहिए कि किसी भी एक्सरसाइज को शुरु करने से पहले अपनी जांच जरूर करा लें. डॉक्टर के अनुसार अगर आपकी रिपोर्ट ठीक आती है तभी आपको एक्सरसाइज करनी है. वहीं वो यह भी सलाह देती हैं कि हैवी वेट लिफ्टिंग वाली एक्सरसाइज से बचना चाहिए. इससे आपके ब्लड वैसेल्स में टियर यानी फट जाती है जिससे क्लोटिंग की समस्या हो जाती है जिससे अटैक और अरेस्ट का खतरा रहता है. Workout Heart Attack Problem Sahi Reason

इन लोगों को जरूर कराना चाहिए रूटीन चेकअप पढ़ो:

जहां तक युवाओं की कार्डियक अरेस्ट से हो रही मौतों की बात करें तो वह कहती हैं कि यदि किसी के भी परिवार में सडन कार्डियक अरेस्ट या फिर हार्ट अटैक की हिस्ट्री रही है तो ऐसे लोगों को रूटीन चेकअप अर्ली एज में ही कराना चाहिए.
 
जिम जाने वाले यंग लोगों में इस वजह से होता है हार्ट अटैक पूरा पढ़िए:

डॉक्टर बताती हैं कि हर शरीर की लिमिट होती है. लेकिन युवा बिना फिजिकल जांच ECG या ब्लड प्रेशर चेक कराए ही हाई इंटेंसिटी वर्कआउट शुरू कर देते हैं. इससे दिल पर अचानक बहुत लोड आता है, जो अरेस्ट की वजह बन सकता है.

 नींद और तनाव का ध्यान रखें:

डॉक्टर ने बताया कि इनदिनों युवाओं का हेल्थ रूटीन बिलकुल ठीक नहीं है. अधिकतर लोग लगातार मोबाइल पर रहते हैं. रात भर स्क्रीन पर वक्त बिताना, फिर सुबह जिम जाना—ये शेड्यूल दिखने में डिसिप्लिन लगता है लेकिन शरीर के लिए जहर साबित हो रहा है. यही नहीं वर्किंग कल्चर भी काफी बदल गया है. लोग लगातार स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं. उनकी वॉक कम हो गई है.. 'नींद पूरी न हो तो शरीर अंदर से थका होता है. इस स्थिति में वर्कआउट करने से मांसपेशियों से लेकर हार्ट तक सब पर प्रेशर बढ़ता है.'

आपको ये 3 टेस्ट करवाना जरूरी हैं: 

हेल्दी हार्ट के लिए साल में एक बार ECG और कार्डिएक स्क्रीनिंग ज़रूर करना चाहिए. किसी भी वर्कआउट रूटीन से पहले मेडिकल फिटनेस टेस्ट करवाएं. वर्कआउट करते समय थकान, चक्कर और सीने में दर्द को नजरअंदाज ना करें. इन लक्षणों को देखते हीं डॉक्टर के पास जाएं. Workout Heart Attack Problem Sahi Reason


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Avinash News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


Post a Comment

👉 महत्वपूर्ण नोट
कृपया ध्यान दें कि avinashnews.com एक स्वतंत्र प्लेटफ़ॉर्म है। हम किसी भी सरकारी निकाय का प्रतिनिधित्व या उससे संबद्ध नहीं हैं, जब तक कि स्पष्ट रूप से न कहा जाए। जब भी आवश्यक हो, हमेशा आधिकारिक स्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारी सत्यापित करें।

👉 हम आपके समर्थन की सराहना करते हैं और आपकी सहायता करने के लिए तत्पर हैं!

🤗 हार्दिक शुभकामनाएं 🤗🙏
टीम avinashnews.com

👉 📩 ईमेल: avinashnews1998@gmail.com
विषय: साझेदारी पूछताछ.

Previous Post Next Post